चलो अच्छा हुआ जो मेरे अश्क़ सभी बह गए,
जुबां पर ठहरे लफ्ज़ हम आँखों से कह गए।
तुम तो ख़ुशियों का दामन थाम कर कहीं चले दिए,
और इक हम दर्द की ऊँगली थामे वहीँ रह गए।
~ Amit
जुबां पर ठहरे लफ्ज़ हम आँखों से कह गए।
तुम तो ख़ुशियों का दामन थाम कर कहीं चले दिए,
और इक हम दर्द की ऊँगली थामे वहीँ रह गए।
~ Amit
No comments:
Post a Comment